Monday, March 31, 2014

Aaj ka manzar......



कतरा-कतरा ज़िंदगी टूट रही है
लम्हा-लम्हा मौत की चादर बिच्छ रही है|

खुदगर्ज़ हर इंसान हो रहा है
बेजान हर जवान हो रहा है|

हैवानियत का हर तरफ़ एक खूनी मंज़र है
ज़र्रे-ज़र्रे में लालच का ज़ेहर है|

जहाँ तक जाती है नजर
हर तरफ़ है फक़त इक कहर|

लालच इंसानियत का गरेबान नोच रहा है
सत्ता का अहंकार खुदा को बेच रहा है|

लगता है अब तो उस खुदा की
बर्दाश्त का भी अंत हो रहा है|

अब वो लम्हा दूर नही यकीनन
जब आएगी लहर इक यकीन की
और........
ले जाएगी बहुत दूर बहाकर कहीं
लालच, हैवानियत और अहंकार की
यह दीवार कहीं............

Thursday, March 27, 2014

Thoughts.....



Pivot of my life has wavered, it seems
I am getting imbalanced in my heart and mind
Something is troubling me, deep within
But, I can not figure out...what!!

It seems that my belief has weakened..
in my convictions, in my very self, it seems
A continuous tussle has been going on
between my logic and emotion
Tearing my existence apart.

My whole self has got badly entangled
trying to get away to find a middle path
between my materialistic ambitions and
spirituality in emotions....
making my soul restless and mere a weakling...my heart.

Why do I feel so forlorn?
What does my soul await .....
to feel happy and light?

I wish, I knew ...
what is my heart's innermost desire?
What my soul thirsts for???
For want of what, it is so listless??

I thought I was pretty strong
in my heart and mind
And, had a notion...
I knew my heart...

But, disposition of my innerself
made me aware...
It was merely an illusion...
from the hard reality...far apart......




Monday, March 3, 2014

 




हो जाए जब तू ऐ दिल, कुछ नासाज़-सा
 ख़ुद से और  जहाँ से भी कुछ नाराज-सा
लगे जैसे कि ज़िंदगी के गुलशन को
हर तरफ़ से घेरे म ले लिया है खिज़ा ने|
बेज़ार-सा हो जाए जब तू
ख़ुद अपने आप ही आप-से|

लगे जब के किश्ती है घिर गयी ज़िंदगी की
नाउम्मीदियो और बद्नसीबियो की मौजों में
और....ख़ुद पे आन ए लगे इक रहम-सा|

तब.....
तू ऐ मेरे दिल
देखना उन मस्ती में झूमते पेड़ों को
सहते हैं जो हर मौसम के थपेडों को
इंतज़ार रहता है, फिर भी, उन्हे बहार की सुबह का

सुनना उन चिड़ियों की चहक को
जो घोंसला बनाती है अपना चुनकर तिनका-तिनका
तोड़ जाए जब-जब, इक तेज़ हवा का झौंका ठिकाना उनका|

बस....
तू ऐ मेरे दिल
इतना अगर एहसास कर लेगा
कभी फिर, हँसते-हँसते यूँ उदास ना होगा|