Monday, March 3, 2014

 




हो जाए जब तू ऐ दिल, कुछ नासाज़-सा
 ख़ुद से और  जहाँ से भी कुछ नाराज-सा
लगे जैसे कि ज़िंदगी के गुलशन को
हर तरफ़ से घेरे म ले लिया है खिज़ा ने|
बेज़ार-सा हो जाए जब तू
ख़ुद अपने आप ही आप-से|

लगे जब के किश्ती है घिर गयी ज़िंदगी की
नाउम्मीदियो और बद्नसीबियो की मौजों में
और....ख़ुद पे आन ए लगे इक रहम-सा|

तब.....
तू ऐ मेरे दिल
देखना उन मस्ती में झूमते पेड़ों को
सहते हैं जो हर मौसम के थपेडों को
इंतज़ार रहता है, फिर भी, उन्हे बहार की सुबह का

सुनना उन चिड़ियों की चहक को
जो घोंसला बनाती है अपना चुनकर तिनका-तिनका
तोड़ जाए जब-जब, इक तेज़ हवा का झौंका ठिकाना उनका|

बस....
तू ऐ मेरे दिल
इतना अगर एहसास कर लेगा
कभी फिर, हँसते-हँसते यूँ उदास ना होगा|
    

2 comments:

  1. Your poem is extremely sensitive, touching and full of positive thinking. Its a recipe fpr people indulge in self pity and self demeaning. The poem says that God is always giving us thousand examples about how to live fruitfully.

    ReplyDelete